Former West Indies Cricketer Ezra Moseley Killed In Road Accident| वनइंडिया हिंदी

2021-02-07 121

Former West Indies fast bowler Ezra Moseley died after being hit by a car on Saturday morning, Barbados newspaper The Nation reported. The 63-year-old, who played two Tests and one one-day internationals, was hit by a car at a road junction near Bridgetown while out riding his bicycle.

क्रिकेट जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। इस खबर ने पूरी दुनिया के क्रिकेट फैटरनिटी को हिला कर रख दिया है। दरअसल वेस्टइंडीज और बारबाडोस के पूर्व तेज गेंदबाज एजरा मोसले का शनिवार सुबह बारबाडोस में एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। वह 63 साल के थे। वेस्टइंडीज मीडिया के मुताबिक वो बारबाडोस में मुख्य राजमार्ग एबीसी हाईवे पर साइकिल चला रहे थे। की तभी क्राइस्टचर्च जंक्शन पर बाल्स के पास एसयूवी से जा रहे एक व्यक्ति ने उन्हें साइकिल पर टक्कर मार दी।

#EzraMoseley #EzraMoseleyDies #RoadAccident